ड्यूटी में ना दिखे अभद्रता : कोतवाल महेश जोशी

 | 
uk

vivratidarpan.com ऋषिकेश:-  ऋषिकेश कोतवाली में मुझ नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक, महेश जोशी के द्वारा ऋषिकेश कोतवाली के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों की गोष्टी ली गई। गोष्टी उन्होंने अपने अनुभवो को साझा कर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समस्त ड्यूटीओं के संबंध में तथा ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के विषय में जानकारी कर ड्यूटी संबंधी निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए।

1- *सभी लोग अनुशासन में रहकर साफ-सुथरी वर्दी पहनकर निर्धारित समयानुसार ड्यूटी करेंगे।*
2- *
दोराने ड्यूटी किसी से भी अभद्रता का व्यवहार कर आवश्यकता पड़ने पर उसकी फोटो एवं वीडियोग्राफी करेंगे।*  3- *थाना/चौकी/बीट क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक छोटी बड़ी घटना या सूचना से तत्काल अवगत कराएंगे।*  4- *कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क/फेस शिल्ड लगाकर ड्यूटी करेंगे।* 5- *थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को अच्छे से सुनकर उसका तत्काल निवारण करेंगे।* 6- *प्रत्येक कर्मचारी अपने बीट बुक में आवश्यकता अनुसार सभी इमरजेंसी सेवाएं आवश्यक नंबरों की जानकारी रखते हुए बीट में लगातार भ्रमण सील रहकर होने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी रखेंगे|* 7- *कंट्रोल रूम एवं एमडीटी पर प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल पहुंच कर सूचना का निस्तारण करेंगे।* *7- टेलीफोन एवं आर0टी0 सेट पर नियुक्त ड्यूटी कर्मी को प्राप्त सूचनाओं का संकलन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारी/चीता/बीट कर्मचारी या ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को सूचित कर कार्यवाही करने हेतु बता कर कुछ समय पश्चात की गई कार्यवाही का अपडेट लेने हेतु आदेशित किया गया|* पहरा ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी को साफ-सुथरी एवं नियमानुसार वर्दी धारण कर थाना परिसर में सतर्क रहकर ड्यूटी करने हेतु आदेशित किया गया|*