डीएलएड प्रशिक्षितों ने नेता प्रतिपक्ष से की मांग

 | 
uk

Vivratidarpan.com देहरादून। प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी किए जाने की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित कई दिनों से शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हुए है। डीएलएड प्रशिक्षित सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि प्राथमिक शिक्षकों की जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है. उसे सरकार जल्द पूरा करें ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से सरकार भर्ती प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पा रही है. जिसको लेकर डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार केवल धक्के खाते हुए नजर रहे हैं, साथ ही डीएलएड प्रशिक्षित सरकार से मांग कर रहे हैं की कोर्ट में जो सुनवाई चल रही है उसकी पैरवी सरकार अच्छे से करें

डीएलएड प्रशिक्षित प्रतिनिधिमंडल ने आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसमें डीएलएड प्रशिक्षण ने प्रीतम सिंह के सामने उनकी मांग को सरकार के द्वारा अनदेखा किए जाने की बात कही. वह कहां की कोर्ट में चल रही सुनवाई के चलते प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया लटक गई है। डीएलएड प्रशिक्षकों ने नेता प्रतिपक्ष से सदन के भीतर उनकी आवाज उठाने की मांग की जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने दो टूक शब्दों में जवाब दे दिया कि कोर्ट का मामला सदन में नहीं उठाया जा सकता है। लेकिन वह मुख्य सचिव को फोन कर डीएलएड प्रशिक्षण की मांग को कोर्ट में ठोस पैरवी करने के लिए कह सकते हैं. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्य सचिव एसएस संधू को फोन मिलाया और कोर्ट में डीएलएड प्रशिक्षण की मांग की ठोस पैरवी करने के लिए कहा। साथ ही मुख्य सचिव को प्रीतम सिंह ने कहा है कि डीएलएड प्रशिक्षित का मामला कोर्ट में अटॉर्नी जनरल लड़ ताकि जल्द मामले की सुनवाई हो प्रीतम सिंह के द्वारा मुख्य सचिव को फोन किए जाने और अटॉर्नी जनरल से डीएलएड पर शिक्षकों का पक्ष कोर्ट में  रखने के लिए का आभार भी व्यक्त किया गया है।