जिलाधिकारी आर राजेश कुमार की अधीनस्थों को चेतावनी

 | 
pic

Vivratidarpan.com Dehradun:- देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अपने अधीनस्थों को आज खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल समाप्त नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त भारी बरसात के कारण जलभराव, भूस्खलन एवं अन्य प्राकृतिक घटनाएं कहीं भी कभी भी घटित हो जाती हैं। इन परिस्थितियों में सभी संबंधित अधिकारियों का अप टू डेट एक दूसरे के संपर्क में रहना बेहद जरूरी है लेकिन बहुधा देखा जा रहा है किस प्रकार की आपात स्थिति के दौरान अधिकारियों को फोन करने पर उनके फोनस्विच ऑफमिलते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की इस प्रकार की प्रवृत्ति किसी भी दशा में शासन एवं जनहित में स्वीकार्य नहीं है। डीएम देहरादून ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी अधिकारी आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी दशा में अपना फोन बंद नहीं रखेंगे और यदि इस प्रकार की कोई शिकायत मिलती है या फोन रिसीव नहीं होते तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ वह कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।