मुख्यमंत्री मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघन सिंह को दे सकते है अहम जिम्मेदारी

 | 
uttarakhand

Vivratidarpan.com देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगता है पूर्व की खंडूरी सरकार के तमाम विश्वास पात्रों को अपनी सरकार में जगह देने जा रहे हैं, जी हां इसी को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, 1983 बैच के आईएएस शत्रुघन सिंह को सीएम तीरथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकते हैं सूत्रों के मुताबिक सत्रुघन सिंह ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, 2015 में शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के मुख्य सचिव बने थे उन्होंने राकेश शर्मा की जगह ली थी केंद्र में भी उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया , पूर्व सीएम खंडूरी के शासनकाल में बेहद महत्वपूर्ण अधिकारी थे बाद में उन्हें राज्य के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली ऐसे में अब माना जा रहा है कि शत्रुघन सिंह को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपनी टीम में शामिल करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने जा रहे हैं, आपको बता दें शत्रुघ्न सिंह की मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यकाल नवंबर 2021 में खत्म होने जा रहा है