भूकंप आते ही यहां चट्टान से हुई पत्थरों की बरसात

 | 
uk

Vivratidarpan.com चमोली। गोपेश्वर-घिंघराण रोड पर इन दिनों युवा सुबह सवेरे दौड़ने पहुंच रहे हैं। युवा इन दिनों सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे हैं। शनिवार को सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। भूकंप का तेज झटका आते ही घिंघराण रोड पर रौली गदेरे के पास चट्टान से पत्थर सड़क की ओर छिटक गए। यहां इन दिनों युवा दौड़ लगाने सुबह-सवेरे ही पहुंच रहे हैं। चटटान से पत्थर छिटकते ही युवाओं में अफरा तफरी मच गई। युवा अपनी जान बचाने को गोपेश्वर की ओर दौड़ पड़े। भूकंप का केंद्र  भी चमोली जनपद में 5 किलोमीटर भूमि के अंदर था। जिससे यहां भूकंप अधिक महसूस किया गया। हालांकि भूकंप से कहीं से ही जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।