कुंभ के बाद , कोविड जांच के लिए हरिद्वार लेब में हुआ खेल 

 | 
uttarakhand

Vivratidarpan.com हरिद्वार। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरिद्वार मेला अस्पताल में बीएसएल 2 (बायो सेफ्टी लैवल 2 ) लैब की स्थापना जिस कंपनी को दी गई थी अभी तक कंपनी के द्वारा इस लैब का काम पूरा नहीं किया गया है जिसके चलते विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार जब संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा तय समय से काम भी पूरा नहीं किया जा रहा है तो आखिरकार क्यों उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है ।। सूत्रों की माने तो मामले को लेकर खुद जिलाधिकारी हरिद्वार इस पर नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे लापरवाह कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं ।। मामले को कुंभ से जोड़ कर देखा जा रहा है इसके पीछे के भी अब दूसरे मायने निकलने लगे हैं कि आखिरकार जब कंपनी तय समय से काम नही कर रही है तो क्यूं उस पर कार्रवाई करने से अधिकारी बच रहे है कहीं इस लापरवाही भरे मामले में भी अधिकारियों की संलिप्तता होने का अंदेशा जताया जा रहा है।। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि कंपनी के द्वारा लैब में लगाए हुए उकरण सही नही थे जिसको लेकर सीएमओ को निर्देश दिए गए है कि सही उपकरण लगवाना के साथ जल्द से जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए।