एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 22 मरीज भर्ती

 | 
एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के 22 मरीज भर्ती

Vivratidarpan.com ऋषिकेश ।कोविड उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें एनआईवी सपोर्ट पर रखा गया है। अखिल  भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भर्ती पर्यावरणविद् सुन्दलाल बहुगुणा का स्वास्थ्य यथावत बना हुआ है। कोविड संक्रमित होने के बाद से वह पिछले 10 दिनों से एम्स में भर्ती हैं। संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। सोमवार को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि सिपेप मास्क पर उनका सेचुरेशन लेवल 93 प्रतिशत मेंटेन है। वह ऑरली भोजन कर रहे हैं और उन्हें एनआईवी मास्क सपोर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि शुगर कंट्रोल के लिए उन्हें संस्थान के विशेषज्ञ को रेफर किया गया है, बताया गया कि बीते दिवस अल्ट्रासाउंड करने पर उनकी किडनी असामान्य पाई गई थी। हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उधर, एम्स में सोमवार को ब्लैक फंगस के 3 और मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें देहरादून निवासी एक 37 वर्षीय पुरुष,उधमसिंहनगर की 35 वर्षीया महिला और बिजनौर, यूपी निवासी एक अन्य 45 वर्षीय महिला शामिल है। अब एम्स में ब्लैक फंगस से ग्रसित रोगियों की कुल संख्या 22 हो गई है।