पैगासिस फोन हैकिंक जासूसी मामले में मुख्यमंत्री के बयान पर प्रीतम सिंह का प्रहार

 | 
politics

Vivratidarpan.com  देहरादून। मुख्यमंत्री द्वारा पैगासिस फोन हैकिंक जासूसी मामले में दिये गये बयान पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कड़ा पलटवार किया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान यह परिलक्षित करता है कि मुख्यमंत्री को पेगासिस मामले की कोई जानकारी नहीं है। प्रीतम सिंह ने कहा कि एक तरफ तो केन्द्र सरकार द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और उच्च पदों पर बैठे 40 लोगों की जासूसी इस्राईल की साफटवेयर कम्पनी पेगासिस के माध्यम से करा रही है और दुसरी ओर मुख्यमंत्री उल्टा कांग्रेस पार्टी को ही कटघरे में खडा कर रहे हैं।

प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर मुख्यमंत्री बतायें कि देश में किसका विकास हो रहा है ? मुख्यमंत्री यह भी बताने का कष्ट करें कि देश आखिर किस मोर्चे पर तरक्की कर रहा है ? प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री से यह भी पुछा कि आज जिस तरह से देश की अर्थव्यवस्था गहरे अन्धे कुएँ में जा रही है, दुसरी ओर मंहगाई और बेरोजगारी से देश की जनता त्राहीमाम है, वहीं कोरोना को जिस तरह से मिस हैण्डल किया गया, ऐसे में क्या मुख्यमंत्री यह कहना चाहते हैं कि कांग्रेस स्वयं अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गाॅधी की जासूसी कर रही है ? प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि आखिर केन्द्र सरकार इस पूरे प्रकरण पर जाॅच बैठाने से क्यों कतरा रही है। प्रीतम सिंह ने कहा कि आज जब इस गम्भीर प्रकरण ने पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी माँग करती है कि गृहमंत्री अमित शाह को नैतिकता के आधार पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए।