प्रदेश कांग्रेस के अंदर सियासी घमासान का हुआ समाधान

 | 
uk

Vivratidarpan.com, Dehradun- उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस के अंदर ही सियासी घमासान अक्सर देखने को मिलता है इस बार भी विधानसभा चुनाव से पहले ही ऐसा मंजर देखने को मिला पूर्व सीएम उत्तराखंड हरीश रावत के दो ट्वीट के बाद उठा सियासी घमासान अब थमता दिखाई दे रहा है क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की राहुल गांधी से मुलाकात हुई है। राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में सियासी घमासान का समाधान हो गया है। चुनाव कैम्पेन की कमान हरीश रावत सँभालेंगे। मुख्यमंत्री का फ़ैसला चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। इसीआश्वासन के साथ हरीश रावत देहरादून लौट रहे है।पूर्व CM हरीश रावत के ट्वीट के बाद उठे सियासी भूचाल को रोकने के लिए दिल्ली में हुई बैठक संपन्न हो गई है। बैठक से बाहर निकलने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड चुनाव को मैं लीड करूंगा। उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा। इसका फैसला बाद में होगा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मैं जो भी कदम उठाता हूं। उससे भाजपा को नुकसान होता है।