मध्य प्रदेश  पंचायत चुनाव की  इसी महीने  जारी हो सकती है अधिसूचना

 | 
politics

Vivratidarpan.com भोपाल -  पंचायत चुनावों की निर्वाचन आयोग ने तैयारी कर ली है और जिले में स्टैंडिंग कमेटियां भी बन चुकी है। तीन चरणों में मतदान होगा। 12 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आरक्षण की प्रक्रिया की जाएगी। इसके पूरी होते ही राज्य निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।
दरअसल, मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायतों सहित जनपद व जिला पंचायत के चुनाव होने हैं। चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग में पिछले दिनों कलेक्टरों से वीसी में चर्चा की थी। इसमें पूरी तैयारी के लिए कहा गया था। निर्वाचन आयोग की वीसी के बाद जिलों में स्टैंडिंग कमेटी का गठन भी हो चुका है। तीन चरणों में चुनाव होंगे। सरपंचों का चुनाव मतपत्रों से होगा तो जिला पंचायत चुनाव ईवीएम से होंगे।
चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है सिर्फ जिला पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया शेष है। मप्र में 52 जिला पंचायतें हैं। इनमें अध्यक्ष पद के आरक्षण के लिए निर्वाचन आयोग ने सरकार से जानकारी मांगी थी। अब इनमें अध्यक्षों के आरक्षण की प्रक्रिया की जाएगी। खबर है कि 12 नवंबर को जिला मुख्यालयों पर आरक्षण प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। प्रक्रिया पूरी होते ही चुनाव की घोषणा का इंतजार रहेगा। जिला पंचायत चुनाव भाजपा-कांग्रेस दोनों के लिए अहम माने जाते हैं। क्योंकि यह अहम इकाई है और ग्रामीण विकास की योजनाएं इसी के माध्यम से तैयार होती है। ऐसे में जिला पंचायत के अध्यक्ष व सदस्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आरक्षण पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
 पूरी गरिमा के साथ ‘‘उत्तराखंड महोत्सव’’ के रूप में  के साथ मनाई गई।