स्मार्ट सिटी निर्माण मानकों की अनदेखी पड़ी भारी : पीयूष गौड़

 | 
politics

Vivratidarpan.com देहरादून | आज प्रदेश सचिव महानगर प्रभारी कांग्रेस सेवादल उत्तराखंड ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य प्रगति पर है लेकिन निर्माण कार्य की गति इतनी धीमी है कि रात्रि की बारिश ने सब पोल खोलकर रख दी दून के मुख्य बाजार में हाल ही में निर्माण की गई टाइल सड़क उधड़ गई और पानी निकासी के लिए बनाई गई नाली का पानी दुकानों में घुस गया मानों जैसे नाली दुकानों के अंदर से गुजर रही हो कई दुकानदारों का भारी नुकसान भी हुआ दुकानों में रखा सामान खराब हो गया ।दुकानदार बेचारे खून के आंसू बहाने को मजबूर हैं राजपुर रोड, सहारनपुर रोड, गांधी रोड आदि सड़कों के किनारे बनी पानी निकासी की नालियां सब चोक हैं वा टूटी पड़ी हैं। जिस कारण हल्की सी बारिस में भी जगह जगह बरसात का पानी एकत्र हो जाता है और जनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है कई जगह तो इतने बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं की लोगों का निकलना भी मुस्किल हो जाता है पीयूष गौड़ ने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है , सरकार को मुख्यमंत्री बदलने से फुर्सत नहीं, हमारे दुकानदार भाई और जनता कुछ बोलती है तो अनसुना कर दिया जाता है जिसे किसी भी दशा में उचित नहीं ठहराया जा सकता है। कई बार जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों से गुणवत्ता और नियम विरुद्ध निर्माण की शिकायत की जिसे कोई सुनने समझने को तैयार नहीं हमारी मांग है कि शीघ्र ही स्मार्ट सिटी के कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाए सर्वप्रथम जहां जहां सड़क किनारे कार्य अधूरे छोड़ दिए गए हैं। उन्हें पूरा किया जाए , नहीं तो कांग्रेस परिवार आमजनता की समस्या को लेकर स्मार्ट सिटी अधिकारियों का घेराव करने को मजबूर होगा