निष्कासित कार्यकर्ताओं की घर वापसी कराएगी कांग्रेस

 | 
politics

Vivratidarpan.com देहरादून। 2017 से अब तक निष्कासित किए गए कांग्रेस के कार्यकर्ता फिर से पार्टी में शामिल होंगे।इसके लिए कांग्रेस ने बकायदा चार सदस्य कमेटी का गठन भी कर दिया है और 15 दिन के अंदर यह कमेटी संगठन को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। इसके बाद निष्कासित किए गए कार्यकर्ताओं की कांग्रेस घर वापसी कराएगी। चुनाव करीब आते देख कांग्रेस को अपने उन नेताओं की याद गई है जो पार्टी से खिलाफत करके चुनाव लड़े थे या जिन्हें अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. ऐसे तकरीबन सौ से डेढ़ सौ नेता हैं, जो पार्टी के खिलाफ नगर निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव ये फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में बगावत कर चुनाव लड़े थे. ऐसे सभी नेताओं को कांग्रेस में वापसी कराई जाएगी. इसके लिए कांग्रेस संगठन स्तर पर 4 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है, जो इन सब निष्कासित नेताओं से बात करेगी, इसके साथ ही क्षेत्र में संगठन के लोगों से भी इनके बारे में पूछताछ करेगी।