प्रदेश की आर्थिकी पर चारधाम यात्रा का गहरा असर पड़ा -आम आदमी पार्टी

 | 
politics

Vivratidarpan.com देहरादून। पुष्कर सिंह धामी भी पूर्व मुख्य मंत्रियों टीएसआर 1,टी एसआर 2 की तरह जीरो वर्क सीएम साबित हो रहे हैं. इनके कार्यकाल में चारधाम यात्रा पूरी तरह चौपट हो चुकी है प्रदेश की आर्थिकी पर इसका गहरा असर पड रहा है।इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा में अव्यवस्था चरम पर है. कोरोना महामारी के चलते दो साल के बाद चारधाम यात्रा शुरू होने से प्रदेश वासियों को एक उम्मीद जगी थी, लेकिन धामी सरकार की लचर व्यवस्थाओं से चारधाम यात्रा पर पूरी तरह पानी फिर गया है. ये आरोप आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने लगाए. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में पिरशाली ने राज्य की धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पिरशाली ने कहा कि, प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ माने जाने वाली चारधाम यात्रा को कोर्ट के आदेश के बाद शुरु तो जरूर किया गया, लेकिन भारी अव्यवस्थाओं के चलते सरकारी सिस्टम की पोल खुल चुकी है, कि महज खानापूर्ति के लिए सरकार द्वारा इस चारधाम यात्रा को सुचारू किया गया है. उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की रोजी रोटी का जरिया बनी चारधाम यात्रा ,आज सरकारी उदासीनता के कारण अनदेखी का शिकार हो रही है।