गैर जिम्मेदाराना बयान पर जनता से माफी मांगे बंशीधर भगत : पीयूष गौड़

 | 
politics

Vivratidarpan.com देहरादून | जनता के सवाल पूछने पर उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का कहना कि बार बार मुख्य मंत्री बदलना का उत्तराखंड की जनता से कोई लेना देना नहीं है यह भाजपा का मसला है । पीयूष गौड़ प्रदेश सचिव व कांग्रेस सेवादल महानगर प्रभारी ने गैर जिम्मेदाराना बयान करार दिया । उन्होंने भाजपा पर निशाना बनाते हुए कहा की उत्तराखंड की सम्मानित जनता ने पूर्ण बहुमत से चुनकर भाजपा को शासन पर बैठाया था । इस विश्वास के साथ कि अच्छी सरकार आएगी और उत्तराखंड की जनता के अनुरूप विकास करेगी । आज जनता अपने को छला हुआ महसूस कर रही है । राज्य में बेरोजगारी, महंगाई और स्वास्थ्य की समस्याएं दिनोदिन बढ़ती जा रही है और सरकार का पूरा ध्यान मात्र सत्ता की लालसा में डूबा हुआ है । गौड़ ने कहा कि भाजपा कुर्सी का मोह ही नहीं छोड़ पा रही है । क्योंकि मुख्यमंत्री मात्र भाजपा के नहीं पूरे प्रदेश के हैं । उन्होंने कहा बार बार मुख्य मंत्री बदलना भाजपा का व्यक्तिगत मुद्दा कहना मंत्री जी को शोभा नहीं देता ये उत्तराखंड की सम्मानित जनता का अपमान है इस कारण बंशीधर भगत जी को जनता से माफी मांगनी चाहिए । वर्तमान मुख्यमंत्री की घोषणा जो केवल और केवल चुनावी स्टेंट कहलाएंगी । अब जनता भाजपा की करनी कथनी के अंतर को समझ गई है और उत्तराखंड की सम्मानित जनता ने 2022 में राज्य की कमान कांग्रेस के हाथ में देने का मन बना लिया है ।