प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाये : जिला कांग्रेस कमेटी 

 | 
politics

Vivratidarpan.com गोपेश्वर । चमोली जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए साथ ही पूरे विश्व में जो कोरोना की प्रमाणिक वैक्सीन को 31 दिसम्बर तक सभी नागरिको को निशुल्क लगाया जाए। जिसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करे। 
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार कोरोना के इस काल में वैक्सीनेशन किये जाने का हो-हल्ला तो खूब मचा रही है लेकिन सच्चाई इससे इतर है। लोगों का  टीकाकरण हो ही नहीं पा रहा है। कई स्थानों पर टीकाकरण केंद्र दवा उपलब्ध न होने के कारण बंद कर दिए गये है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि प्रतिदिन एक करोड़ लोगों का टीकाकरण हो ताकि समय पर सभी लोगों को वैक्सीन लग सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले पहल पहले टीके के बाद दूसरे टीके लगाने के बीच 28 दिन का समय रखा और आज वह बढ़ते-बढ़ते 84 दिन पहुंच गया है। इससे साफ जाहिर है कि सरकार के पास दवा उपलब्ध ही नहीं है। साथ ही सरकार यह बताने में भी असफल रही है कि पहले टीके कितने समय के लिए कारगर है ताकि दूसरा टीका लगने तक उसकी क्षमता बरकरार रहे। उन्होंने राष्ट्रपति से यह भी मांग की कि है वह सरकार को निर्देश दे कि पूरे विश्व में जो दवा प्रमाणिक है उसे सभी नागरिकों को 31 दिसम्बर तक निशुल्क लगाया जाए और इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करे। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध करवाने के बजाय पहले उसे आम लोगों के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, योंगेद्र सिंह बिष्ट, संदीप भंडारी, गोपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।