राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील

 | 
politics

vivratidarpan.com गोपेश्वर,  पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भण्डारी एवं जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निजमुला घाटी में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की तमाम विफलताओं को जनता के संमुख रखते हुए भाजपा को राज्य से उखाड़ फेंकने की अपील की।  पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भंडारी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निजमुला घाटी के गाड़ी सेंजी, ब्यारा, निजमुला, गोणा, धारकुमाला, पठेला, दुर्मी पगना झीझी पाणा ईराणी आदि गांव का भ्रमण कर लोगों के साथ बैठकें करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं पर मंथन किया। इस दौरान भंडारी एवं रावत ने देश एवं राज्य में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, महिला उत्पीडन का जिक्र करते हुए इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की।इस मौके पर नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी पीपलकोटी के नौरख, पीपलकोटी, मठ-झडेता, स्यूण, बेमरू, सल्ला रैतोली, कम्यार, गडोरा, ल्वांह, दिगोली, बाटुला, मायापूर, हाट, जैसाल, किरूली आदि स्थानों पर भी कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की गई।