आम आदमी पार्टी  ने शुरू की नि:शुल्क ऑटो एंबुलेंस

 | 
politics

Vivratidarpan.com देहरादून | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कोरोना की इस महामारी में लगातार जनता की हरसंभव मदद कर रहे हैं और लगातार इस तरह की मुहिम चला रहे जिससे आम जनता को इस महामारी में राहत मिल सके। इसी कड़ी में आप के वरिष्ट नेता रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने आज ऑटो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर सूबे के असहाय तबके को इस महामारी में निशुल्क अस्पताल पहुंचाने की सौगात दी है। आज आप के प्रदेश कार्यालय में आप कार्यकर्ताओं के बीच ,कर्नल अजय कोठियाल ने सभी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर जनता को समर्पित की। आम आदमी जरूरत पड़ने पर 8800026071 इस नंबर पर कॉल करके ऑटो एंबुलेंस को बुला सकता है जिसमें पहले से ही  ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद रहेगा जो मरीज को अस्पताल तक पहुंचने पर ऑक्सीजन की कमी को पूरा करेगी। इन सभी एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अन्य जरूरी उपकरण भी मौजूद रहेंगे।प्रदेश में लगातार बढ़ते मरीजों और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लंबे समय से  एंबुलेंस की कमी देखने को मिल रही थी जिसे देखते हुए आप ने इस अभियान की शुरुआत की जिसमें  आप के  वरिष्ठ नेता रि0 कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में ऑटो  एंबुलेंस  अब गरीब और असहाय लोगों को समर्पित की गई जिसे हरी झंडी दिखाकर आज कर्नल अजय कोठियाल ने  अगल अलग विधानसभाओं के लिए रवाना किया । जिसमें मसूरी विधानसभा के लिए नवीन पिरशाली के नेतृत्व में चार ऑटो एंबुंलेंस,उमा सिसोदिया के नेतृत्व में रायपुर विधानसभा के लिए 2 ऑटो एंबुलेंस,एडवोकेट विनोद कुमार के नेतृत्व में राजपुर विधानसभा के लिए तीन ऑटो एंबुलेंस और पूर्व आईपीएस अनंत राम चौहान के नेतृत्व में विकासनगर के लिए 2 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। कर्नल ने बताया कि कोरोना काल में जहां लोगों को सहूलियतों का अभाव है ,ऐसे में ये एंबुंलेंस एक हद तक उनके लिए  मददगार साबित होंगी । उन्होंने बताया कि, ये सभी ऑटो एंबुलेंस  ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस होंगी ताकि कोरोना मरीजों को अस्पताल ले जाने के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि, आज कोरोना से मौतों के आंकडें लगातार बढ रहे हैं और सरकार के नाकाफी इंतजाम लोगों की जान पर भारी पड रहे हैं। अस्पताल तक पहुंचने के लिए उनको एंबुलेंस नहीं मिल रही जिसके चलते आप ने इस अभियान की शुरुआत की।