आवारा कुत्तों को घर देने के लिए, बेच  दी 20 गाड़ियां और तीन घर

 | 
national

Vivratidarpan.com तेलंगाना | पिछले वर्ष एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें तेलंगाना के सिद्दिपेट ज़िले से कथित तौर पर दो दिनों में लगभग 100 कुत्तों को ज़हर देकर मार दिया गया था |  इस घटना को कंपैशनेट सोसाइटी ऑफ एनिमल (CSA) की सदस्य विद्या एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के ज़रिए सामने लाई थीं | नगर निगम पर आरोप था कि उसने कुत्तों की संख्या को कम करने के लिए उन्हें ज़हर देकर मार डाला | ये बहुत निर्मम है कि एक पशु की जान की कोई कीमत नहीं समझी जाती | वही दूसरी ओर जानवरो के इंसानों के प्रति प्यार के उदाहरण को सत्य किया है राकेश ने 800 से ज़्यादा स्ट्रे यानि आवारा कुत्तों या छोड़े हुए डॉग्स के लिए फ़ार्म हाउस तैयार किया है | उनके फ़र्म में 7 घोड़े और दस गाय भी हैं | यहां किसी भी पशु को ज़ंजीरों से बांधकर नहीं रखा जाता | उनका जब मन होता है, वह स्विमिंग पूल में तैरते हैं और जब मन होता है तो फ़ार्म में मौजूद घास को चरते हैं | राकेश को इलाके के लोग कुछ इस तरह पहचानते हैं कि बेसहारा कुत्तों को बचाने के लिए उन्हें ही याद करते हैं | यही नही कुछ कुत्ते ऐसे भी है जो पुलिस की मदद में भी सहयोग कर रहे है |