केरल सरकार ने किया पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्‍स को कम करने से इनकार 

 | 
national

केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाकर आम जनता को खुशखबरी दी है। यह फैसला गुरुवार से प्रभावी हो गया है। कर्नाटक, गोवा, असम, मणिपुर और त्रिपुरा समेत कई राज्‍य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती करने का एलान किया है। दूसरी ओर केरल सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्‍स को कम करने से इनकार कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस ने केरल सरकार के इस रवैये की तीखी आलोचना की है। दोनों दलों ने विरोध करने चेतावनी दी है। 

केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी मामूली कमी की है। हम इसे कम नहीं करने जा रहे हैं क्योंकि केरल पहले ही भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। केरल कठिन समय से गुजर रहा है इसलिए हम कम करने में असमर्थ हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने राज्‍य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पी. विजयन सरकार दिवाली की खुशखबरी को जनता तक पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रही है।