25 एवं 26 को लगेगी वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज

 | 
national

Vivratidarpan.com भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाकर स्वयं, परिवार, प्रदेश तथा देश को सुरक्षित करें। यह बहनों के लिए भाइयों की ओर से सच्चा तोहफा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नियमित टीकाकरण के साथ ही आगामी 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर पात्र व्यक्ति दोनों डोज अवश्य लगवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान में 25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा 26 अगस्त को दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी कोरोना वॉलेंटिंयर्स, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरुओं, समाज सेवियों, विभिन्न संगठनों सहित आमजन से अपील की कि वे टीकाकरण महाभियान में पूरा सहयोग देकर इसे पूर्णरूप से सफल बनाएं।