सोमवार को कैराना पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 | 
national

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैराना में करोड़ों की सौगात देने पहुंच रहे हैं। जिले में मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर अफसर एक सप्ताह से तैयारियों में जुटे हैं। रविवार देर रात तक अधिकारी, भाजपा नेता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लगातार कार्यक्रम की तैयारियों में लगे रहे। मुख्यमंत्री पीएसी कैंप के शिलान्यास के साथ ही आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास चाबी वितरण व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे। कैराना पलायन के बाद वापस लौट चुके परिवार से मुलाकात भी करेंगे।

शनिवार को मुख्यमंत्री के आगमन का सरकारी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया था। सीएम सोमवार को कैराना में पहुंचेंगे। यहां पीएसी कैंप और फायरिंग रेंज की आधारशिला रखने के साथ ही करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनसभा होगी। महाविद्यालय की सड़क का नवीनीकरण भी करा दिया गया है। पब्लिक इंटर कालेज में हेलीपेड बनाया गया है। मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर यहां लैंड करेगा। रविवार को डीएम जसजीत कौर व एसपी सुकीर्ति माधव ने कैराना में डेरा डाले रखा। दोनों अफसर पल-पल की तैयारियों का जायजा लेते नजर आए। मंडलायुक्त लोकेश एम भी कैराना पहुंचे। उन्होंने जनसभा स्थल व हेलीपेड का निरीक्षण करते हुए तैयारियां परखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।