आयुष विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित

 | 
pic

vivratidarpan.com बहराइच (उ०प्र०) | जनपद के 30 आयुर्वेदिक एवं 06 यूनानी चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं फार्मेसिस्ट इंचार्ज ने नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में योग, स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर आगत रोगियों का परीक्षण तथा उपचार किया |

        जनपद बहराइच में राजकीय यूनानी चिकित्सालय नानपारा, दरगाह, गम्भीरवा बाज़ार, बेगमपुर, जरवल कस्बा तथा नवाबगंज एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जरवल रोड, गंडारा, कैसरगंज, कुंडासर, काल्हापारा, नन्दवल, ऐरिया, मुरव्वा मुन्सारी, रमपुरवा, नगर, धरसवाँ, उर्रा बाजार, गूढ़, दौलतपुर, बलईगाँव, बाबागंज, बसनेरा, गंगवल, बडकागांव, बनघुसरा, पुरैना, लौकाही , भग्गडवा बाज़ार, प्रेमीदास कुट्टी, रेवली, खजुरी, रिसिया, गौरा पिपरा, चिलवरिया तथा खुदादभारी के चिकित्साधिकारियों एवं प्रभारी फार्मेसिस्ट द्वारा आगत रोगियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका चिकित्सोपचार किया साथ ही वयोवृद्ध रोगियों के स्वास्थ्य रक्षा हेतु आयुष रक्षा किट का वितरण भी किया गया|

pic

इस अवसर पर राजकीय यूनानी चिकित्सालय नवाबगंज तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर के योग वेलनेस सेन्टर पर तैनात योग प्रशिक्षक तथा योग सहायकों ने योग के माध्यम से रोगों से बचाव एवं शमन के सम्बन्ध में जानकारी दी |

  आयोजित शिविर में डॉ0 रवींदु दत्त त्रिपाठी , डॉ0 अन्तरिक्ष बैसवार, डॉ0 अरविन्द कुमार, डॉ0 अभिषेक वर्मा, डॉ0 उमेश सिंह, डॉ0 पूजा साहू, डॉ0 आदित्य प्रकाश, डॉ0 अजय सिंह, डॉ0 मो0 खालिद, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 पुनीत चौधरी, डॉ0 सन्तोष कुमार वर्मा , डॉ0 चेतन आनंद, डॉ0 अरविन्द, डॉ0 सरोज गौतम, डॉ0 सुशील कुमार, डॉ0 कृष्ण गोपाल शर्मा, डॉ0 सरवर, डॉ0 विनोद दत्त, डॉ0 ज्योति मौर्या, डॉ0 पीयूष नायक , डॉ0 सुधीर उपाध्याय, एवं डॉ0 अशोक कुमार पाण्डेय (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच) ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में अपने सहयोगी फार्मेसिस्ट तथा अन्य कर्मचारियों के साथ सहभागिता की|