वैक्सीनेशन बन्द होने से नाराज पार्षद ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष के बाहर दिया धरना

 | 
up

Vivratidarpan.com उत्तर प्रदेश।  कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सेंटर को बिना किसी सूचना के बंद कर दिए जाने से पार्षद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कक्ष के बाहर धरना दिया। पार्षद का आरोप है कि सेशन साइट इंचार्ज वैक्सीनेशन को लेकर ठीक जानकारी नहीं देते हैं। ज्यादातर वह फोन ही नहीं उठाते हैं। उन्होंने सीएमएस पर भी फोन उठाने का आरोप लगाया। उन्होने कहा की लोग प्रतिदिन यहां पर आकर लाइन में खड़े हो जाते हैं। वह वैक्सीन लगने का इंतजार करते हैं यह तो बता दे कि वैक्सीन नहीं लगेगी।यह सेंटर कभी भी बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया जाता हैं और कभी शुरू कर दिया जाता है। लोग वैक्सीन लगवाने के लिए यहां आते हैं और इंतजार करके वापस लौट जाते हैं। शनिवार को उन्होंने सेशन साइटर इंचार्ज रामकेश गुप्ता अस्पताल के सीएमएस डा. संजय कंसल को फोन किया।
लेकिन, किसी ने उनका फोन नहीं उठाया। जिसके चलते मजबूर होकर उन्हें धरने पर बैठना पड़ा।
इसके बाद उन्होंने सेशन साइट इंचार्ज को फोन किया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन कम है। इसी के चलते सेंटर बंद किया गया है। वैक्सीन आने पर सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा।