यूपी में कोरोना के 1908 नए मरीज  मिले, 140 की मौत, लखनऊ में 109 नए मरीज मिले

 | 
corona

Vivratidarpan.com लखनऊ। प्रदेश में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट हो रही है। रविवार को 1908 नए मरीज मिले हैं जबकि 6713 डिस्चार्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 140 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है। शहर से लेकर गांव तक चले अभियान के बाद पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला भी थमता नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के 03 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष एक माह में 87 फीसदी की गिरावट हो गई है। वर्तमान में 41,214 कोरोना केस एक्टिव हैं। रिकवरी दर 96.4 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटो में 1,908 मरीज पाए गए हैं। जबकि  24 अप्रैल को सर्वाधिक 38,055 मरीज मिले थे। बीते 24 घंटों में 03 लाख 40 हजार 96 लोगों की जांच की गई है। इसमें 1.42 लाख सैम्पल आरटीपीसीआर माध्यम से जांचे गए। अब तक यहां 04 करोड़ 90 लाख 96 हजार 625 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है। सिर्फ 2 जिलों में 100 से अधिक मरीजप्रदेश में रविवार को सिर्फ 2 जिलों में 100 से अधिक मरीज मिले हैं। इसमें लखनऊ में 109 तो मेरठ में 112 मरीज मिले हैं। इसी तरह वाराणसी में 64, कानपुर नगर में 21, गौतम बुद्ध नगर में 98, गोरखपुर में 86, गाजियाबाद में 91, बरेली में तिरालिस, मुरादाबाद में 31, झांसी में 35, सहारनपुर में 80, मुजफ्फरनगर में 80, आगरा में 15, लखीमपुर खीरी 75, बुलंदशहर में 54, अयोध्या में 48, बाराबंकी में 12, रायबरेली में 47, सुल्तानपुर में 13, गोंडा में नौ, बस्ती में 12, बहराइच में 11, अंबेडकरनगर में 15 मरीज मिले हैं। प्रदेश में रविवार को 140 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की कुल संख्या 20346 हो गई है। प्रदेश में 32 जिलों में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इसी तरह गोरखपुर में 15, प्रयागराज में 12, कुशीनगर में 12, लखनऊ में 5, वाराणसी में चार, कानपुर नगर में एक, मेरठ में 9, गौतम बु़द्धनगर में छह, बरेली में तीन, मुरादाबाद में चार, झांसी में आठ, सहारनपुर में चार, प्रतापगढ़ में चार, बस्ती में तीन लोगों की मौत हुई है।