सही साबित हुई अमेरिकी राष्ट्रपति की आशंका

 | 
world

vivratidarpan.com ,Kabul: अफगानिस्तान के काबुल में एक और धमाका हुआ है और इस बार फिर एयरपोर्ट के नजदीक विदेशी सैनिकों को निशाना बनाकर धमाका किया गया। इस बार रॉकेट से हमला किया गया जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि काबुल में आई एस आई के के खिलाफ अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद जवाब में रॉकेट से हमला किया गया है।
बीबीसी ने भी स्वास्थ् मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से राकेट से हमला होने की तस्दीक की है। इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है जिसमें रिहायशी इलाके में एक घर से काला धुंआ और लपटें उठती नजर रही हैं।यह हमला ठीक उस संभावनाओं के तहत हुआ है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा था कि काबुल एयरपोर्ट के निकट आतंकी हमला हो सकता है। राष्ट्रपति की इस चेतावनी के बाद एयरपोर्ट में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे हालांकि इसके बावजूद भी रॉकेट से हमला किया गया जिसमें 2 अमेरिकी सैनिक मारे गए।