गीत - (चीन पर लगाम) - जसवीर सिंह हलधर

 | 
pic

लड़  रही  इस चीन से  दुनिया थकी है ।

विश्व भर की आँख भारत पर टिकी है ।।

वियतनामी  ताइवानी  लुट  चुके हैं ।

घौंसले फिलिपींस के भी मिट चुके हैं ।

देख लो क्या हाल है जापान का भी ,

हौंसले अमरीकियों  के घट चुके हैं ।।

कब तलक संयम रखे भारत बताओ ।

घात पर प्रतिघात की अब टकटकी है  ।।1

चीन के उत्पाद सारे बंद होवें ।

काम के अनुबंध सारे मंद होवें ।

रोकना होगा हमें अब कारवां ये ,

युद्ध  जैसे अब  कड़े तटबंध होवें  ।।

सावधानी से रहे तो जीत पक्की ।

सभ्यता इस विश्व की हमसे पकी है ।।2

चीन से अब ठन गई  सीधी लड़ाई ।

फौज पर रक्खों भरोसा आज भाई ।

यज्ञ में समिधा सरीखा दान है यह ,

बीस वीरों ने यहां आहुति चढ़ाई  ।।

अनगिनत लाशें गिरा दी शत्रुओं की ।

देख के जिनपिंग चली सांसें रुकी है ।।3

युद्ध की भीषण तपिश से वो मरेगा ।

सूर्य की किरणों का वो पानी भरेगा ।

आग काली की जला दे दुश्मनों को ,

चीन हो या पाक  भारत से डरेगा ।।

देश के प्रधान का आह्वान "हलधर"।

शब्द नक्काशी नहीं कविता लिखी है ।।4

 - जसवीर सिंह हलधर, देहरादून