मौलिक बाबा आनंद और श्रीमती प्रीती एक मुलाकात कार्यक्रम में उपस्थित हुए

 | 
pic

Vivratidarpan.com देहरादून। देहरादून की सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवीयित्री और गायिका श्रीमती झरना माथुर जी द्वारा अपने पेज "कुछ पँक्तियाँ " के तहत चलाये जा रहे प्रोग्राम "एक मुलाकात " के मेहमान कलाकार थे अहमदाबाद के श्री मौलिक बाबा आनंद जी और उनकी पत्नी श्रीमती प्रीती जी। कल के प्रोग्राम में आप लोगों ने गुजरात की अनोखी छठा बिखेर कर लोगो को मन्त्रमुग्ध कर दिया।
मौलिक जी द्वारा  गाया गीत "चौक पुराऔ मंगल गाओ" सभी के दिलो पे छा गया।  प्रीतीजी ने गुजरात के गरबा गीतों की मनोहारी प्रस्तुति दी।
प्रीती जी ने गुजरात के लोकगीतों के बारे मे बिशेष जानकारी दी।  मौलिक जी ने संगीत को जीवन का आधार बताया। आपने कहा हर व्यक्ति को संगीत सीखना चाहिये।साथ ही साथ आपने शास्त्रीय संगीत के महत्व को बताया।
आप दोनो ही संगीत परिवार से है। आपके परिवार के सद्स्यो के द्वारा संगीत जगत मे अपना योगदान दिया जा रहा है। आप दोनो भी अपने परिवार की परम्पराओ को आगे बड़ा कर बहुत सारे स्टेज प्रोग्राम कर चुके है और करते आ रहे है। आप दोनो के द्वारा एक संगीत से जुड़ा प्रोजेक्ट बहुत जल्दी ही सबके सामने आने वाला है। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है कि आप लोग देश का नाम संसार में ऊँचा करे।