काव्य कॉर्नर फाउंडेशन द्वारा साहित्यिक वेबसाइट व मोबाइल एप्प  लॉन्च करने की तैयारी

 | 
pic

Vivratidarpan.com नोएडा - काव्य कॉर्नर फाउंडेशन (पंजी.) [भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड एवं टेडमार्केड ] कला, साहित्य, संस्कृति , विज्ञान एवं समाज सेवा को समर्पित मंच है व शीघ्र ही साहित्यिक वेबसाइट (एक्लवयं क्रेएशन) व मोबाइल एप्प भी लॉन्च करने जा रहा है। संस्था की न केवल देश के विभिन्न प्रान्तों में, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शाखाएँ है । संस्था के साथ आठ हजार से भी अधिक कला साधकों का स्नेहाशीष है।

संस्था एक प्रतिष्ठित एनजीओ है जो समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जैसे गरीब बच्चों को भोजन, पुस्तक सामग्री वितरण और वस्त्र वितरण जैसे कार्य करती रहती है । समय-समय पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कवि सम्मेलन, परिचर्चा, एकल काव्यपाठ एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर ही राष्ट्रिय स्तर पर करती है। संस्था की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. पूजा सिंह गंगानिया समाज के प्रति अपने दायित्व को अपनी प्रतिबद्धता समझती हैं और एक डॉक्टर होने के नाते समय-समय पर डॉक्टर्स टॉक, साक्षात्कार का आयोजन भी करती रहती हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें और सूत्रों ने बताया कि संस्था आगे भी समय समय पर इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों के लिए कार्यरत रहेंगी व निरंतर आयोजन भी करेगी ।