एक मुलाकात प्रोग्राम में युवा पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत की उपयोगिता बतायी 

 | 
pic

vivratidarpan.com , देहरादून। देहरादून की सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवयित्री ,लेखिका और गायक श्रीमती झरना माथुर जी द्वारा अपने पेज " कुछ पँक्तियाँ "के तहत 'एक मुलाकात " प्रोग्राम की दिनांक 19 मई की मेहमान कलाकार थी गुरुग्राम की एक बहुत ही प्रसिद्ध संगीतकार "श्रीमती मुक्ता मोनिश मेहता"। जो एक गोल्ड मेडलिस्ट है और जम्मू यूनिवर्सिटी से हैं । आप "स्वर कला संगम" के नाम से गुरुग्राम मे एक संगीत स्कूल चलाती है। जहाँ पर बच्चों से लेकर बड़ों तक को संगीत की शिक्षा प्रदान की जाती है।
कल के प्रोग्राम में आपने हिंदुस्तानी संगीत के सम्बंध मे जानकारी दी। बड़ा खयाल, छोटा खयाल, दादरा, ठुमरी, घराना के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया साथ ही साथ संगीत के रियाज की बारीकियों को बताया। आपने युवा पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत की उपयोगिता बतायी। आपके द्वारा गाया गया दादरा और ठुमरी बहुत ही मधुर और कर्ण प्रिय था जिसने एक अलग ही समा बान्ध दिया।
  हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है साथ ही साथ ये उमीद करते है वो संगीत के द्वारा समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।