विश्व पर्यावरण दिवस पर हाइकु = किरण मिश्रा 

 | 
pic

हरित धरा
सुगंधित वसुधा
वृक्षारोपण !!

लगाओ वृक्ष
बुझे धरा की प्यास
बरसे मेह !

वृक्ष संतति
पुत्र से हितकारी
संजीवनी सी !

काटते वृक्ष 
साँसों से खिलवाड़
आत्म हत्या सा !

रोती चिरैया
कहाँ बनाऊँ नीड़
कटे जंगल !

रोपिये पौध
वृक्ष परोपकारी
देंगे जीवन !

जल प्रबंध
मृदा का संरक्षण
हरित वन !

लुप्त जीवन
पछतायेगा इन्सा
वृक्ष दोहन !

सृष्टि बचायें
प्रदूषण रहित
हवा बनाये !

जल संचित
भविष्य सुरक्षित 
धरा सिंचित ! 

निर्मित ताल
खग वृन्द चहके 
धरा महके !
= किरण मिश्रा स्वयंसिद्धा, नोएड़ा