ग़ज़लकार गोपाल केसरी रहे "एक मुलाकात" प्रोग्राम के मेहमान

 | 
pic

vivratidarpan.com देहरादून। देहरादून की सुप्रसिद्ध साहित्यकार,कवयित्री  और गायिका श्रीमती झरना माथुर के द्वारा अपने पेज "कुछ पँक्तियाँ " के  "एक मुलाकात " प्रोग्राम के कल के कलाकार थे बनारस के "गोपाल केसरी" । आप एक प्रसिद्द गज़लकार होने के साथ ही साथ ही एक फर्मासीस्ट,योग गुरु और इलेक्ट्रॉनिक डिप्लोमा होल्डर भी है। आपने मार्शल आर्ट मे ब्लैक बेल्ट भी प्राप्त की। आप बहुआयामी प्रतिभाओं के ज्ञाता है। आपने 1100 से अधिक गजलों को लिखा है। इसलिए आपको गज़लकार की उपाधि दी गयी है। आप एक व्यवसायी  होने के साथ ही साथ "गंगा जन जागरण मंच" के अध्यक्ष  भी है।
कल के प्रोग्राम मे आपके द्वारा "तेरे ही इंतज़ार" गज़ल ने सबका मन मोह लिया। आपने एक गज़ल स्त्रियो के फैशन से सम्बन्धीत  "आया ये जमाना जो नगापन तो देखिए " प्रस्तुत की जो बहुत ही सराहनीय और समाज को नई दिशा देने वाली है। आप आज भी गंगा के घाट पे लोगों को मुफ्त में गज़ल लिखना सिखाते है। मै आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ साथ ही साथ ये आशा करती हूँ आप अपनी गज़लो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे और समाज को नई दिशा देते रहेंगे।