लॉक - अनलॉक के चक्कर में देश  = अंजलि रोहिला

 | 
pic

vivratidarpan.com देशभर में अब लॉकडाउन अनलॉक की तरफ बढ़ चुका है, गाइडलाइन जारी हो चुकी है, कब कैसे किसको क्या खोलना है, कौन सी दुकान किस समय, किस दिन खुलेगी सब कुछ सरकार ने तय कर दिया है, सरकार ने तय किया है कि 1 जुलाई  से धीरे धीरे सब कुछ पटरी पर आ जायेगा, सब खोल देगे, ओर लगभग देश के सभी राज्यो में ये व्यवस्था लागू की जा रही है। एक बात जनता हमारी सरकार से जानना चाहती है कि क्या गारंटी है कि अब देश मे कोरोना दोबारा नही लौटेगा, या इनको सब जानकारी है कि कब जाएगा, कब आएगा, अब ऐसा सुनने में आया है कि अक्टूबर में फिर एक बार देश कोरोना की चपेट में होगा, ओर अबकी बार सरकार के पास ऑक्सीजन की कमी नही होगी, सब कुछ पहले से तैयारी कर ली गयी है, हॉस्पिटल पहले से बेहतर कर लिए गए है, और  अबकी बार कोरोना का शिकार हमारे देश के बच्चे होंगे, क्यो कैसे कहाँ से आ रही है ये जानकारी, ओर अगर इतनी जानकारी है तो इसको जड़ से खत्म क्यो नही कर देते, या कोरोना नाम का कोई कार्ड जनता के साथ खेला जा रहा है, कि जब सरकार का मन होगा देश मे लॉकडाउन होगा जब चाहे अनलॉक हो जाएगा….ऐसी भी क्या व्यवस्था है कि देश के सारे राज्यो में कोरोना के मरीजों की संख्या एकदम इतना बढ़ जाती है, ओर एक दम सब कुछ कंट्रोल में आ जाता है, एक दम ऑक्सीजन की इतनी कमी हो जाती है कि विदेशों से मंगाई जाती है और एक इतने ऑक्सीजन के प्लांट लगा दिया जाते है कि कोई कमी ही नही रहती।आज तक ऐसा कोई केस नही आया जिसमे कोरोना से किसी व्यक्ति की घर मे मृत्यु हुई हो, मृत्यु भी हॉस्पिटल में होती है और फिर उसको सील कर दिया जाता है कोई फिर उसको देख भी नही पता ये सब सवाल जनता के मन मे सरकार के खिलाफ उठ रहे है। देश की जनता इस लॉक-अनलॉक के चक्कर मे उलझ गई है, लोग भूखे मर रहे है, अभी पिछले लॉकडाउन से भी नही उभरी थी देश की जनता फिर दोबारा से लॉक डाउन और अब फिर से देश अनलॉक की तरफ बढ़ने को तैयार है…. अब जनता की सरकार से गुहार है कि अब बहुत आ गए अच्छे दिन अब कोशिश ये करे कि और  अच्छे दिन ना आये, अब दोबारा से देश को लॉक डाउन में ना डाले...।
= अंजलि रोहिला, अम्बेहटा पीर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)