जन्म दिवस है गांधी जी का - नीलिमा मिश्रा

 | 
pic

जन्म दिवस है गांधी जी का आओ मिलकर आज मनाएँ ।

सत्य- अहिंसा सहनशीलता को अपने मन में उपजाएँ ।।

मोहनदास बने बापू तुम शांति तुम्हारा नारा था

कदम-कदम पर तूफ़ानों से टकराना ही प्यारा था ।।

अस्त्र-शस्त्र के आगे सत्याग्रह से तुमने लड़ी लड़ाई ।

अत्याचारी शासन की आखिर तुमने ही करी बिदाई।।

सारे भारतवासी मिलकर एक नया इतिहास रचाएँ।

जन्मदिवस है गांधी जी का आओ मिलकर आज मनाएँ ।।

जलियाँवाला की घटना से आहत सारा जन-गण मन था ।

असहयोग आंदोलन करने का तुमने ही ठाना प्रण था ।।

सच्चाई की राह न छोड़ी जन-जन को आवाज़ लगाई ।

एक वस्त्र में रहकर तुमने भारत माँ की लाज बचाई ।।

वैष्णव जन तो तेने गाकर आओ सबकी पीर मिटाएँ ।

जन्मदिवस हैं गाँधी जी का आओ मिलकर आज मनाएँ ।।

आत्म शक्ति के बल पे तुमने मानवता की सीख सिखाई ।

दुबले- पतले थे तुम बापू उपवासों की रीत बताई ।।

कितने अन्वेषण कर डाले मानवता की सेवा वाले ।

पुण्य पंथ पे चलते-चलते पाए तुमने कितने छाले ।।

सुख-दुख की चिंताएँ त्यागें कर्मठता की अलख जगाएँ ।

जन्मदिवस है गांधी जी का आओ मिलकर आज मनाएँ ।।

- डा० नीलिमा मिश्रा, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)