युवक ने अपना ही अपहरण करवा मांगी फिरौती, युवक और गर्लफ्रेंड गिरफ्तार

 | 
crime

Vivratidarpan.com ऋषिकेश। एक युवक ने अपना कर्ज चुकाने के लिए खुद के ही अपहरण का नाटक रचा और गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलियां मनाने दिल्ली के बाहर भाग गया। वह इस दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में छिपा रहा, जबकि पुलिस उसकी छानबीन में कई जगहों पर दबिश देती रही। इसी दौरान युवक ने अपने परिजनों से वाट्सएप के जरिए 25 लाख रुपए की फिरौती भी मांग डाली, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शुभम और उसकी गर्लफ्रेंड की पहचान अनिता उर्फ नेहा के रूप में हुई है। जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि बीते सोमवार को अमन विहार थाने में सुनील गर्ग नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे शुभम के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 जून को शुभम जो सोनीपत में एक कंपनी में काम कर रहा है, उसने बताया था कि कंपनी के दोस्तों के साथ रोहिणी में दोस्त का जन्मदिन मनाने जा रहा हूं। उसके बाद जब देर रात तक वापस नहीं आया। उसकी सोनीपत और दिल्ली में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पता चला कि वह आखिरी बार सेक्टर 22, रोहिणी में एक ओयो होटल में देखा गया था। एसीपी अतुल कुमार वर्मा की देखरेख में एसएचओ उपेन्द्र कुमार के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर मनीष और एएसआई नवीन को मामले का जिम्मा सौंपा गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि अनीता उर्फ नेहा नाम की एक महिला ने 28 जून को शिकायतकर्ता के परिवार से फोन पर संपर्क किया और कहा कि शुभम को अपना कर्ज चुकाने के लिए तुरंत 25 लाख रुपए की जरूरत है। उसने अलग-अलग व्यक्तियों के 5 खाता नंबर भी दिए। जिसमें 25 लाख की राशि जमा करवानी थी। नेहा की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। उसे आगरा के टूंडला के पास एक गांव से गिरफ्तार किया। उसने खुलासा किया कि शुभम ऋषिकेश (उत्तराखंड) में था और वह लगातार दूसरे मोबाइल नंबर पर उसके संपर्क में है। उसकी निशानदेही पर शुभम को भी ऋषिकेश स्थित नमो गंगे नाम के एक होटल से सकुशल बरामद कर लिया पूछताछ के दौरान पता चला कि अनिता शादीशुदा है, जिसके सम्पर्क में शुभम था। अनिता का पति शुभम की कंपनी में ही वह नौकरी करता है। शुभम ने ब्याज पर पैसा लिया और उसे मौज-मस्ती पर खर्च कर दिया। इस कारण वह कर्ज की राशि वापस नहीं कर सका। उसने पिछले बकाया का भुगतान करने के लिए ब्याज पर एक और ऋण लिया, लेकिन उसे भी वापस नहीं कर पाया था। कुल ऋण राशि बढ़कर 25 लाख हो गई। उसने अनीता उर्फ नेहा के साथ मिलकर अपने पिता से वाट्सएप संदेश भेजकर पैसे ऐंठने की योजना बनाई कि वह संकट में है और उसका अपहरण कर लिया गया है। योजना के तहत शुभम के माता-पिता को 25 लाख रुपए देने के लिए वाट्सएप संदेश भेजे गए थे। शुभम के माता-पिता किसी अनहोनी के डर से बेटे को अज्ञात लोगों के चंगुल से छुड़ाने के लिए पैसे का इंतजाम करने में जुटे हुए थे।