ऑन लाइन शॉपिगं के नाम पर ठगी  

 | 
crime

Vivratidarpan.com Haldwani:-  वादी अंकित शाह निवासी आनंदपुरी फेस.3 के द्वारा दिनांक 19.8.2021 को थाना मुखानी में तहरीर दी गई कि ऑफर ऑल टाइम की और से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल करके बताया कि हमारी कंपनी नई लांच हुई है तथा हमारी कंपनी की ओर से आपका नंबर सिलेक्ट किया गया है इसलिए आप हमारी कंपनी से कोई एक प्रोडक्ट सिलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन करा लीजिए वादी द्वारा एक जैकेट कीमत ₹1004 की सिलेक्ट की गई बाद फिर पुनः सुनील सक्सेना नाम के व्यक्ति का कॉल आया उनके द्वारा बताया गया कि आपको एक मोबाइल फोन गिफ्ट दिया जा रहा है जिसे प्राप्त करने के लिए आपको *10% GST* देनी होगी वादी द्वारा गूगल पे के माध्यम से *UPI* नंबर पर 12,390 अकाउंट में डाल दिए गए तथा उनके द्वारा बताया गया कि यह रुपए आपके अकाउंट में वापस जाएंगे के ठगी के संबंध में थाना मुखानी में तहरीर दी गई थी।
साईबर फ्रॉड के अनावरण हेत पुलिस टीम गठित कर मुकदमें में प्रयुक्त मोबाईल नबरों को सॉर्विलॉस पर लगाकर आवश्यक सूचना संकलन की गयी तथा उक्त सूचनाओं का विश्लेषण कर दिनांक 15-09-2021 को मुखानी पुलिस टीम के द्वारा साउथ दिल्ली संगम बिहार स्थित कॉल सेन्टर पर दबिश दे कर मौके से 03 अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर ऑन लाइन शॅपिंग साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त निम्न सामग्री बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
*साईबर फ्रॉड करने का तरीका
*website:-* 1- offer buy one. com, 2- offer all time .com गैग द्वारा गुजरात के डवपर से समय-समय पर नयी-नयी वेवसाइट बनायी जाती है जो कि कम दामों में लगभग 5 से 10 हजार में बनायी जाती हैं। *call centre:-* गैग द्वारा दिल्ली में घन्नी आबादी वाले क्षेत्रों के 02 BHK फ्लैट में किराये में लेकर कॉल सेन्टर खुले जाते है जहॉ से कॉल कर ग्राहकों को फॅसया जाता है। गैग द्वारा उक्त कॉल सेन्टर में 01 मैनजर नियुक्त किया जाता है तथा 07-08 कॉलिंग एजेंट रखे जाते है जोकि प्राप्त डाटा/मोबाईल नम्बर को कॉल कर साईबर फ्रॉड को अजाम देते है मैनेजर *field boy* का कार्य करता है जो कि सभी कॉलिंग एजेण्टों की आवश्यकता पूरी करता है।*data प्राप्त करने का तरीका* गैग को मोबाईल नम्बरों का डाटा 02 माध्यमों से प्राप्त होता है *1-* मोबाईल कम्पनी/शॉपिंग कम्पनी से डाटा प्राप्त किया जाता है
*2-* सम्बन्धित साइट में ऑन लाइन रजिट्रेशन फॉम सेभी मोबाईल डाटा प्राप्त किया जाता है।
गैग के द्वारा जो वेवसाइट बनायी जाती है वो बिल्कुल ओरिजिनल जैसी बनायी जाती है तथा माल डिलवर ना होने पर/फ्रॉड करने के बाद जो शिकायत प्राप्त होती है उन शिकायतकर्ताओं को उलझने के लिये 02 लडके अलग से नियुक्त होते है तथा अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर उक्त वेवसाइट को बन्द करके नयी वेवसाइट बनायी जाती है। जॉच करने पर अभी तक 10,000 लोगों को कॉल करने की डिटेल प्राप्त हुई है तथा उक्त कम्पनी के विरूद्व अलग-अलग जगहों पर 04 ऑन लाईन शिकायतों की पुष्टि हुई है कि
*offer buy one. com* को अधिक शिकायत आने पर बन्द कर दिया गया जबकि *offer all time.com* का लगातार चलाये जा रहा है। प्रत्येक दिन कॉलिंग ऐजेण्ट 100 से भी ज्याद कॉल करते है।