क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर धोखाधडी

 | 
crime

Vivratidarpan.com उत्तरकाशी - :  Holiday Hutzz कम्पनी में पैसे निवेश करने के नाम पर लोगों से करोडो रुपये की धोखाधडी करने के 02 मामलों का सफल अनावरण कर सम्बन्धित 02 जालसाझो को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
माह अगस्त 2021 को वादी श्री सन्दीप नौटियाल पुत्र श्री पुरुषोत्तम दत्त नौटियाल निवासी भैरव चौक सुनारखोला बाडाहाट रेन्ज उत्तरकाशी द्वारा *Holiday Hutzz कम्पनी के मुख्य मालिक शाशा शुभम गुप्ता, मधु कोहली, सन्दीप पाण्डेय, तरुण छाबरा द्वारा कूटरचित अनुबंध से धोखाधडी कर उनके साथ कुल 2750000/- रुपये (सत्ताईस लाख पचास हजार रुपये) की धोखाधड़ी की गई है.
थाना बड़कोट पर वादी विजय सिंह पुत्र धाम सिंह राणा निवासी ग्राम पाली पो0 कुथनौर तहसील एंव थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी के द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने एंव उनके सहयोगी को *कम्पनी मे पैसे निवेश करने के एवज में कुल इकतीस लाख पचास हजार रु0 (3150000 रु0) की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दाखिल की गया थी,
उत्तरकाशी पुलिस टीम के द्वारा मोबाइल फोन सर्विलांस के आधार पर गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मामले का सफल अनावरण कर मामलों से सम्बन्धित *02 अभियुक्त शाशा शुभम गुप्ता और तरुण छाबड़ा को कल 18.09.2021 की सायं को दिल्ली के नोवोटेल होटल एरोसिटी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के सदस्य शातिर किस्म के जालसाज है, यह अपने आप को Holiday Hutzz कम्पनी का संचालक बताते हुए कम्पनी में 03 से 05 प्रतिशत प्रति माह की व्याज दर पर पैसे निवेश करने तथा 15 माह बाद मूल धनराशि वापस या पंजाब , हिमाचल प्रदेश, देहरादून आदि स्थानों पर जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे, इनके द्वारा लोगों को जमीन की रजिस्ट्री के फर्जी एग्रीमेंट भी दिये गये इनके द्वारा प्रारम्भ में क्रिप्टो कैरेन्सी में कई निवेशकों को जोड़ा गया, इनके द्वारा स्वयं की क्रिप्टो कैरेन्सी गल्फ कॉइन गोल्ड बनाया गया, जिसके माध्यम से इनके द्वारा कई लोगो को ठगी का शिकार बनाया गया। इनके द्वारा विभिन्न फर्जी कंपनियां Holiday Hadzz, International, HH globle आदि खोलकर अलग-2 राज्यो के लोगो के साथ निवेश जमीन खरीद फरोख्त के नाम पर ठगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त शुभम गुप्ता के द्वारा विदेश (दुबई) में भी करोड़ों रुपये की ठगी की गई, जिसमे इसके विरुद्ध दुबई पुलिस द्वारा नोटिस जारी करना प्रकाश में आया है।