सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फर्जी आर्मी अफसर एसटीएफ ने पकड़ा: शम्भू नाथ गौतम

 | 
crime

vivratidarpan.com देहरादून-  उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी आर्मी अफसर को राजधानी देहरादून से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी आर्मी की यूनिफार्म पहने हुए था। इसके बोलने और चलने का तरीका भी अफसर जैसा बना रखा था । इसे देखने पर कोई नहीं बता सकता कि यह आर्मी का अफसर नहीं है। इस आरोपी का नाम सचिन अवस्थी है। इसके ऊपर आरोप है कि यह युवाओं को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई सालों से ठगी कर रहा था। एसटीएफ की पकड़ में आए आरोपी सचिन के पास लैपटॉप में ऐसे दस्तावेज जो फर्जी नौकरी देने से संबंधित मिले हैं । साथ ही आर्मी की यूनिफार्म, आईकार्ड आर्मी का, आदि उपकरण भी बरामद हुए है। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कई लोगों को आर्मी में नौकरी देने का झांसा देकर ठगी की है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी सचिन अवस्थी से पूछताछ की जा रही है।