बिजली  चोरी  करने  वालों  की  अब  खैर  नहीं 

 | 
crime

Vivratidarpan.com हल्द्वानी। बिजली विभाग की टीम ने गौलापार क्षेत्र में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के मामले सामने आये। जिस पर टीम ने ऐसे आधा दर्जन लोगों पर केस दर्ज किए हैं। साथ ही मौके से बरामद बिजली उपकरणों को भी अपने कब्जे में ले लिया है। बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि बिजली की चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति बिजली चोरी में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपखंड अधिकारी विद्युत नीरज पाण्डे के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने गौलापार में बिजली चोरी की शिकायत पर छापा मार अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अशफाक पुत्र सरताज निवासी देवला तल्ला गौलापार, इन्तियाज पुत्र सरताज निवासी देवला तल्ला, शब्बू निवासी देवला तल्ला, अलाउद्दीन उर्फ बब्लू पुत्र शखावत हुसैन देवला तल्ला, महमूद अहमद पुत्र मौ. इस्माईल निवासी देवला तल्ला, रहीश अहमद पुत्र अब्दुल गनी निवासी देवला तल्ला के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम ने छापे के दौरान बिजली के केबिल व अन्य सामान भी बरामद किया है। टीम में सहायक अभियंता सतर्कता राकेश कुमार सिंह, अवर अभियंता शंकर सिह भन्डारी, ओमप्रकाश शर्मा, लाइनमैन नारायण राम आदि शामिल रहे।