नैनीताल पुलिस की गिरफ्त में अफ्रीकी  ठग

 | 
crime

vivratidarpan.com लालकुआं- प्रदेश में आय दिन ठगी के कई मामले आते हैं लेकिन ठगी के इस मामले में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली में पुलिस ने महिला से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक अफ्रीका के ठग को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लैपटॉप कई मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम पासबुक और पासपोर्ट बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक शीला चतुर्वेदी पत्नी दीपक कुमार ने लाल कुआं में 28 नवंबर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी 20 सितंबर को क्रिस ईडन नाम के व्यक्ति से फेसबुक के जरिए बातचीत हुई दोस्ती होने के बाद महिला के पास एक फोन आया जिस ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहे हैं और उनका लंदन से पार्सल आया है और पार्सल पकड़े जाने और ज्यादा पैसे होने की जानकारी देकर महिला से फोन करने वाले ने लेट पेमेंट का इशू बनाकर और डरा धमकाकर महिला से धीरे-धीरे कुल 1585000 (15 लाख 85 हजार) रुपए ठग लिए जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने क्रिस ईडन नाम के व्यक्ति और एक अन्य महिला के विरुद्ध जांच की गई, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करीम निवासी अफ्रीका हाल निवासी दिल्ली उम्र 24 वर्ष को धोखाधड़ी में प्रयुक्त लैपटॉप 10 सिम 3 मोबाइल 7 एटीएम कार्ड दो बैंक पासबुक पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया है।दिनांक 28/11/2021 को वादिनी मुकदमा शीला चतुर्वेदी पत्नि दीपक कुमार निवासी राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ द्वारा एक किती तहरीर कि प्रार्थिनी की दिनांक 20/09/2021 को एक क्रिस ईडन नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये बातचीत हुई दोस्ती होने दिनांक 07/10/2021 को मोबाइल से प्रार्थिनी के पास फोन आया कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट से बोल फोन आने और पार्सल लंदन से आने की जानकारी देकर उक्त पार्सल को सेवी द्वारा पकड़ लेने पार्सल ज्यादा पैसे का होने की जानकारी देकर और पार्सल भेजे जाने के नाम पर वादिनी मुकदमा से धोखाधड़ी करते हुये लेट पेमेन्ट का इशू बनाकर वादिनी को डरा धमका कर एवं ब्लैकमेल कर धीरे-धीरे 28/10/2021 तक कुल मु0 -15,85,000/-रूपये खाते में डालवा लेने तथा उसके बाद भी प्रार्थिनी को लगातार फोन करके रूपयों की मांग करने पर वादिनी को उक्त महिला की नियत पर शक होने के उपरान्त उपरोक्त महिला द्वारा दिये गये रसीद आदि की जाँच करायी तो वह फर्जी निकलने के उपरान्त क्रिस ईडन नामक व्यक्ति एक अन्य महिला अज्ञात के विरूद्ध दी गयी दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 fir no-402/21 u/s- 420 ipc पंजीकृत कर विवेचना 0नि0 कृपाल सिंह के सुपुर्द की गयी अभियोग के सफल निस्तारण हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लालकुआँ के र्निदेशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ नेतृत्व में गठित एस00जी/ सर्विलांस साईबर सैल टीम के हे0कानि0 प्रो0 दीपक अरोरा तथा थाना हाजा के विवेचक मुकदमा 0नि0 कृपाल सिंह कानि0 432 ना0पु0 अनिला शर्मा द्वारा दिनांक 16-12-2021 को चन्दन बिहार निलोठी निहाल बिहार पुलिस स्टेशन बाहरी जिला दिल्ली से पतारसीसुरागरसी/सर्विलांस जरिये मुखविर की सूचना अभियुक्त करीम कोन S/O जेरीगोवे सोवन्डे R/O अयंमा ओवरयन अफ्रीका हाल निवासी निलौठी चन्द्र बिहार थाना निहाल बिहार बाहरी जिलादिल्ली उम्र- 24 वर्ष को मय धोखाधड़ी की में प्रयुक्त मोबाइल, लेपटोप, 10 सिम कार्ड जिसमें 04 लायक मोबाईल 03 लिवेरा 01EE 01 एअरटेल 01 अन्य, 07 0टीएम कार्ड हैं , दो बैंक पासबुक पासपोर्ट नं0 17AL54755 करीम कोन आईबोरयन राष्ट्र के गिरफ्तार किया गया