श्री निम्बकचार्य पीठ प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र में रोजाना होता है जलपान

vivratidarpan.com प्रयागराज (डॉ पूर्णिमा पाण्डेय) - श्री निम्बकचार्य पीठ प्रयागराज के पीठाधीश्वर श्री विष्णु कांत गोस्वामी महाराज के महाकुम्भ के शिविर में प्रतिदिन सुबह-शाम जलपान का वितरण किया जाता है। कुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का घ्यान भी श्री निम्बकचार्य पीठ प्रयागराज के पीठाधीश्वर द्वारा रखा जा रहा है। रोजाना अलग प्रकार के व्यंजकों के मेले में पधारे श्रद्धालुओं के जलपान की व्यवस्था की जाती है। आज जलपान में चाय बिस्कुट दिया गया। शिविर के संयोजक श्री अमरेंद्र कृष्ण गोस्वामी ,श्री शिवेन्द्र सारस्वत 'शिब्बू गुरु ,श्री कन्हैया लाल अग्रवाल हैं। डॉ पूर्णिमा पाण्डेय, राकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। श्री निम्बकचार्य पीठ का कहना है कि जब तक कुम्भ मेला चलेगा तब तक हमारी सेवाएं जारी रहेंगी।