प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक थाम को लेकर औचक चैकिंग

 | 
uk

vivratidarpan.com बागेश्वर- वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगायी गयी है जिसके अनुपालन हेतु दिनांक 27.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक द्वारा शासकीय अधिकारी नगर पालिका तहसीलदार बागेश्वर के साथ संयुक्त रुप से रिलाइंस सम्पनी के मॉल Trends तथा Smart Point पर औचक चैकिंग की गयी तो Trends मॉल से 1.5 किलोग्राम तथा Smart Point से 46 किलोग्राम प्लास्टिक से बने कैरी बैग बरामद किये गये ।उक्त बरामद कैरी बैग को कब्जे में लिया गया तथा मॉल संचालकों को भविष्य हेतु कड़ी हिदायत दी गयी तथा सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने पर सहयोग करने की अपील की गयी