सूचना विभाग के दो अधिकारियों की विदाई

Vivratidarpan.com देहरादून - सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, महानिदेशालय उत्तराखण्ड के अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राणा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सूचना विभाग में दोनों अधिकारियों को विदाई दी गई। वही इसी के साथ वर्तमान संयुक्त निदेशक आशिष त्रिपाठी को अपर निदेशक और सूचना उप निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को सूचना संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। यह पदोन्नतियाँ एक जनवरी से प्रभावी होंगी। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एल.पी. भट्ट को सहायक निदेशक बनाया गया है। इस दौरान शासन द्वारा सूचना विभाग में तीन अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी हो गये हैं। वही सूचना विभाग में पदोन्नति के आदेश जारी हुए। वही जिसमें आशीष त्रिपाठी अपर निदेशक, नितिन उपाध्याय संयुक्त निदेशक और एल.पी.भट्ट सहायक निदेशक बने इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी और अन्य अधिकारियों ने सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई दी है।
वही इस मौके पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला की सूचना विभाग में एक कुशल प्रशासक के रूप में बड़ी छवि रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर विभाग को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस दौरान सूचना महानिदेशक ने कहा कि मनुष्य के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण समय उसका सेवाकाल होता है। हमारे जीवन का यह अनमोल समय होता है, क्योंकि राष्ट्र सेवा के लिए अपना योगदान देने का यह सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अनिल चंदोला एवं गोपाल सिंह राणा ने सूचना विभाग में लंबे समय तक सेवाएं दी। उन्होंने दोनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक आशिष त्रिपाठी, के. एस. चौहान, संयुक्त निदेशक (से.नि) राजेश कुमार, उप निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनियां, सहायक निदेशक श्रीमती अर्चना एवं विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।