मंजु जायसवाल को मिला प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान- 2023

 | 
pic

vivratidarpan.com हैदराबाद - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने सम्मान की श्रृंखला में गुंडाल विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना के प्रेरणादाई सलाह पर प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान - 2023 मंजु जायसवाल जबलपुर को प्रदान किया है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 04.03.2023 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रेरणा शिक्षाविद सम्मान 2023 मंजु जायसवाल को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु प्रदान किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो और नौनिहालों को बेहतर शिक्षा मिले।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा शिक्षाविद सम्मान प्रेरणादायक शिक्षण कार्य हेतु प्रदान किया जाता है। मंजु जायसवाल शिक्षक हैं व अध्यापन के साथ - साथ कविता लेखन में भी रुचि है। चित्रकला में विशेष रुचि है व दोनों ही कलाओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय बुक ऑफ रिकार्ड बनाया है। मंजु जायसवाल कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।

मंजु जायसवाल विभिन्न साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं में शामिल होकर सृजनात्मक कार्य कर रही है। गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने में उन्हें सुखद अनुभूति होती है। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार ने बताया कि हिंदी प्रचार प्रसार , शिक्षा, पत्रकारिता व  समाजसेवा के क्षेत्र में काम कर रहे कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद को प्रेरणा सम्मान प्रदान किया जा रहा है जिससे हिंदी को समृद्ध व राष्ट्रीय संस्कृति को मजबूत बनाने की दिशा में साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद प्रेरणादायक कार्य करें।