द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 साल की उम्र में निधन 

 | 
national

द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में निधन हो गया। वह 99 वर्ष के थे। स्वामी स्वरूपानंद द्वारका, शारदा और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य थे। वह एक साल से अधिक समय से बीमार चल रहे थे। द्वारका पीठ के सेकेंड-इन-कमांड (दांडी स्वामी के नाम से विख्यात) स्वामी सदानंद महाराज ने बताया कि स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन नरसिंहपुर जिले में उनके आश्रम में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर दिग्‍गज सियासी हस्तियों ने शोक संवेदना प्रकट की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा- द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति....

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएंगे। उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें। ॐ शांति...