मौन - सुनील गुप्ता
Mar 11, 2025, 23:23 IST
| 
( 1 ) शांत दिमाग
प्रकृतिस्थ जीवन,
स्वयं में रमें !!
( 2 ) ओंकार ध्वनि
करते उच्चारित,
अंतस देखें !!
( 3 ) देखें शुद्धात्मा
बैठे परमात्मा का,
ध्यान करें !!
( 4 ) ध्वनि तरंग
जो उठे अंतर्मन,
उसको सुनें !!
( 5 ) स्वयं हम ही
सच्चिदानंद रुप,
चलें खोजते !!
( 6 ) बाहर फैला
तमसावृत घेरा,
इससे बचें !!
( 7 ) सुनें मन की
अनहद ध्वनि को,
मौन साधते !!
( 8 ) पसरा मौन
अंतर्मन हमारे,
दृष्टा हो जाएं !!
( 9 ) कहीं न दूर
छोड़कर है जाना,
'स्व', यात्रा करें !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान