श्रीगुरुचरणाम्बुज - सुनील गुप्ता
Dec 24, 2024, 23:05 IST
| ( 1 ) श्रीगुरु
चरणन में
नित्य शीश झुकाएं....,
चलें करते, वंदन नमन प्रणाम !!
( 2 ) चरण
श्रीसद्गुरु के
हैं अति पावन....,
और आनंद दिव्यदर्शन देने वाले !!
( 3 ) अम्बुज
पंकज कमल
हैं साक्षात् ब्रह्मा प्रतीक....,
शुभ मंगल बरसाने वाले !!
( 4 ) गुरुचरणाम्बुज
के सदृश्य
है धरा पर नहीं.....,
कोई पद कमल अप्रतिम !!
( 5 ) गुरुचरणाम्बुज
के सम्मुख
नित चलें सतत.....,
करते प्रार्थना पूजा आराधना !!
( 6 ) गुरुचरणाम्बुज
को नित्य
लगाएं मस्तक से ....,
और बने रहें श्रीगुरुवरआज्ञा में !!
( 7 ) गुरुचरणाम्बुज
चले दिखलाए
हमें जीवन पथ....,
और ले चले सत्कर्मों की ओर !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान