करें चिंतन मनन - सुनील गुप्ता
Dec 3, 2024, 23:02 IST
| ( 1 ) करें
चिंतन मनन,
हम लगाएं, नित्य प्रति ध्यान !
करते चलें स्वयं से, मुलाक़ात प्रतिदिन..,
और पाएं अनंत आनंद प्रेम शांति सुकून !!
( 2 ) चिंतन
मनन है,
प्रेक्षाध्यान, स्वयं को देखने का माध्यम !
बनके दृष्टा मात्र, देखें यहाँ स्वयं को.....,
और उलझें न, किसी गतिविधियों में हम !!
( 3 ) मनन
सुलझाए सभी,
उलझनें और उससे बाहर निकाले हमें !
सदैव बनाए रखें धैर्य, अपने जीवन में...,
और संतोष धन जीवन में कमाए चलें !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान