प्रेम - ज्योत्सना जोशी

 | 
pic

प्रेम की जो सबसे खूबसूरत बात है वो यह है कि जिससे आपको प्रेम हो जाता है उससे अधिक खूबसूरत आपको कोई और दिखाई नहीं देता फिर चाहे वो औघड़ हो, भस्म लपेटे हो,

कुछ भी हो, और प्रेम उसे इतना सुंदर बना देता है कि पूरे संसार के लिए वह एक मिसाल बन जाता है,

प्रेम की एक बेहद खूबसूरत बात ये भी है कि जिससे आपको प्रेम होता है उसके साथ आप किसी भी हाल में जी लें, कोई शर्त नहीं,

पता नहीं क्यों गौरा के इस unconditional love की बात ज्यादा क्यों नहीं होती है?!

मैं जितना समझ पा रही हूं शिव पार्वती जैसा निरपेक्ष सार्वभौम और परफेक्ट रिश्ता दूसरा मुझे दिखाई नहीं देता,

तस्वीर बहुत वर्षों से मेरे पास सहेजें हुए है,

तो इस हसीन, मनमोहक चार्मिंग जोड़े के विवाह वर्षगांठ पर आप सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं - ज्योत्सना जोशी , देहरादून