राष्ट्रीय कवि संगम, महानगर देहरादून इकाई की मासिक गोष्ठी संपन्न

 | 
pic

Vivratidarpan.com - राष्ट्रीय कवि संगम महानगर देहरादून इकाई महिला व पुरुष वर्ग की संयुक्त गोष्ठी  कवयित्री झरना माथुर एवं श्री मनोज माथुर  के सौजन्य से तथा जसबीर सिंह हलधर के बहुमूल्य सहयोग से उनकी दंत चिकित्सक पुत्री के "वेलवेट डेंटल क्लिनिक", आई टी पार्क से आगे, (पी.एन.बी. के सामने), सहस्रधारा रोड, देहरादून के सभागार में आयोजित की गयी।

समृद्ध मंच पर मुख्य अतिथि ग्वालियर से पधारे वरिष्ठ कवि, लेखक, व्यंग्यकार महेन्द्र भट्ट, गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही महानगर (महिला इकाई) की अध्यक्ष कवयित्री आ० मीरा नवेली, राष्ट्रीय कवि संगम के वरिष्ठ कवि डा० राकेश बलूनी एवं महानगर (पुरुष इकाई) के अध्यक्ष डा० शैलेन्द्र कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माँ शारदे को नमन किया गया। फिर श्रंगार रस की रचनाओं के चितेरे सत्यप्रकाश शर्मा 'सत्य' ने अपने सुमधुर कंठ से माँ शारदा की वन्दना का पाठ कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।

कवियों / कवयित्रियों की उपस्थिति एवं सरस-सार्थक काव्य-प्रस्तुति के साथ-साथ समय के प्रति अनुशासित भूमिका से यह गोष्ठी अत्यन्त महत्वपूर्ण रही। जिससे साहित्यिक सचेतना की अनुभूति हुई।

गोष्ठी में पधारी कवयित्रीयों में मीरा नवेली, महिमा 'श्री' जी, .क्षमा कौशिक, अंशु जैन,  झरना माथुर, कविता बिष्ट 'नेह' , डा० सीमा गुप्ता, सन्तोषी दीक्षित, पायल अवस्थी ,एवं कवियों में  श्रीकांत शर्मा 'श्री', जसवीर सिंह 'हलधर', डा० शैलेन्द्र कौशिक, डा० राकेश बलूनी, रमेश चन्द्रा , सत्य प्रकाश शर्मा "सत्य" ,  नीरज नैथानी,  नरेन्द्र दीक्षित, शिवशंकर कुशवाहा, सत्येन्द्र शर्मा 'तरंग' आदि कवियों/कवयित्रियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का वाचन कर गोष्ठी को भव्यता प्रदान की। सत्येन्द्र शर्मा 'तरंग' ने गोष्ठी का संचालन किया। गोष्ठी के आयोजन की अति उत्तम व्यवस्था अत्यन्त मनोयोग से कवयित्री  झरना माथुर एवं उनके पति मनोज माथुर द्वारा की गयी, जिसके लिए आप दोनों हृदय-तल से बधाई एवं साधुवाद के पात्र हैं। साथ ही जसबीर सिंह हलधर का सहयोग भी नमन योग्य है।  अंत में, महानगर (महिला इकाई) की अध्यक्ष कवयित्री  मीरा नवेली  द्वारा अध्यक्षीय सम्बोधन एवं काव्य-पाठ करने के साथ ही  मनोज माथुर द्वारा समस्त कवियों/कवयित्रियों को आभार ज्ञापित किया गया।

( सत्येन्द्र शर्मा 'तरंग' महामन्त्री, राष्ट्रीय कवि संगम,  महानगर इकाई देहरादून)