मां शारदे भव सागर से तार दे - कालिका प्रसाद
Mon, 6 Mar 2023
| 
मां शारदे ऐसी ज्योति जगाओ,
निर्मल सारा तन मन हो जाए,
मां हममें जो भी कमियां है ,
उनसे हमको मुक्ति दिलाओ ।
मां प्रार्थना यह स्वीकार करो,
रात दिन तेरा ही गुणगान करु ,
करुणा, विनय विवेक से हमको,
परिपूरित तुम कर दो मां।
ज्ञान की देवी तुम हो मातेश्वरी,
मां हम तो तिमिर से घिरे हुए ,
तन मन को उजियारा कर दो,
मां हम पर ऐसी कृपा करो ।
वर दे हे वीणा वादिनि,
विद्या, बुद्धि,धीरज,संयम का,
मां हम पर अपनी कृपा करो
मां शारदे भव सागर तार दे।
- कालिका प्रसाद सेमवाल,
मानस सदन अपर बाजार
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड